स्वच्छ भारत अभियान क्यों कामयाब नहीं?

कुछ महीने पहले यह सामने आया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में इंदौर ने सातवीं बार स्वच्छता के मामले में नंबर वन की श्रेणी हासिल की है। लेकिन कुछ राज्य अभी भी स्वच्छता के मामले में फेल ही पाए जा रहे हैं, जबकि स्वच्छता कायम करना कोई इतना बड़ा या कठिन काम भी नहीं है कि स्वच्छ भारत अभियान को देश का हर राज्य कामयाब न बना सके।

दो अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया था। इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्यों की आर्थिक सहायता करने के लिए काम किया। तब से सभी राज्यों में स्वच्छता सर्वेक्षण भी होता आ रहा है। यहां सवाल यह है कि कुछ राज्यों में स्वच्छ भारत अभियान क्यों कामयाब नहीं हो पा रहा है? इसका कारण यह है कि सभी नागरिक इसे अपना धर्म नहीं बना पाए हैं।

-राजेश चौहान, सुजानपुर टीहरा