ओंकार सिंह चौहान को प्रधान का ओहदा

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सिहुंता के चुनावों में महेंद्र सिंह राणा को सौंपी वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
कार्यालय संवाददाता-सिहुंता
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई के शनिवार को पंचायत भवन परिसर में संपन्न त्रैवार्षिक चुनावों में ओंकार सिंह चौहान को आम सहमति से प्रधान चुन लिया गया। इसके अलावा महेंद्र सिंह राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरभजन सिंह व बलदेव राज शास्त्री उपाध्यक्ष, अब्दुल रशीद शेख महासचिव, करनैल सिंह राणा वित्त सचिव, चैन सिंह ठाकुर मुख्य सलाहकार, सोमदत्त शर्मा प्रेस सचिव, खेलो राम, विक्रम सिंह, नागेंद्र भूषण व गुडडो देवी संगठन सचिव, सोमदत्त पुजारी लेखा परीक्षक और चैन सिंह राणा को कार्यालय सचिव का दायित्व सौंपा गया। खंड इकाई की चुनावी प्रक्रिया पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रमुख प्रवक्ता एवं जिला प्रधान पीसी ओबराय की देखरेख में संपन्न हुई। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान ओंकार सिंह चौहान ने आम सहमति से कार्यकारिणी का गठन करने के लिए सदस्यों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि वह पेंशनरों की मांगों व समस्याओं को जिला व राज्य कार्यकारिणी के माध्यम से उठाकर हल करवाने को लेकर प्रयासरत रहेंगें। इसके बाद जिला प्रधान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इससे पहले सिहुंता खंड इकाई की मासिक बैठक में पूर्व प्रधान बीएम शेख ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया। इस दौरान विक्रम सिंह, सुभाष चंद, हरभजन सिंह, लज्या देवी व पुन्नू राम ने एसोसिएशन की सदस्यता भी ग्रहण की। जिला प्रधान पीसी ओबराय ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को हार पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर करीब अस्सी पेंशनर मौजूद रहे।