80 फीसदी मतदान को लगाई दौड़, महिलाओं ने लिया हिस्सा

मोहाली शहर में जागरूकता के लिए मैराथन, 400 महिलाओं ने लिया हिस्सा

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

मतदाता जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल करने के लिए मोहाली प्रशासन के प्रयास आज उस समय रंग लाए जब स्पोट्र्स कांप्लेक्सए सेक्टर-78 मोहाली से शुरू हुई महिला मैराथन में लगभग 400 महिला मतदाताओं ने भाग लिया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशिका जैन ने बताया कि जिले में कम से कम 80 प्रतिशत मतदान करना प्राथमिक लक्ष्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा एसएएस नगर जिले में हमारे कुल 7,93,465 मतदाता हैं, जिनमें से पुरुषों की संख्या 4,16,704, महिलाओं की संख्या 3,77,625 और ट्रांस-जेंडर की संख्या 36 है। उन्होंने आगे कहा कि अगर महिला मतदाताओं को संगठित और प्रेरित किया जाए तो बड़ी संख्या में मतदान हो सकता है।

आज का कार्यक्रम, महिला मैराथनए उनमें जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टर्स पार्टिसिपेशन) के तहत आयोजित गतिविधियों का एक हिस्सा थाए जिससे अन्य महिलाओं को संदेश दिया गया, जिन्होंने आज मैराथन में भाग लिया कि वे एक जून 2024 को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान कर सकें। संयुक्त आयुक्त किरण शर्मा और एसडीएम मोहाली सह एआरओ श्रीआनंदपुर साहिब दीपांकर गर्ग की उपस्थिति में इस मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए, नगर निगम मोहाली की आयुक्त नवजोत कौर ने कहा कि मैराथन का आयोजन महिला मतदाताओं द्वारा किया गया है।