बच्चों की पहली पंसद बना अमन भल्ला ग्रुप

अच्छी शिक्षा, बेहतरीन माहौल के चलते बढ़ा छात्रों का रुझान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— पठानकोट

साइंस के इस एडवांस युग में टेक्नोलॉजी एवं प्रोफेशनलिज्म एक जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में जिला के प्रतिष्ठित कालेजों में से एक कोटली स्थित अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बच्चों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इंस्टीट्यूट बच्चों को लगभग हर क्षेत्र में माहिर करके उनको अपने-अपने क्षेत्र में भविष्य संवारने का मौका दे रहा है। जानकारी के मुताबिक बच्चों को पढऩे के लिए जिस प्रकार का पर्यावरण चाहिए ठीक वैसा ही माहौल कॉलेज में बच्चों को प्राप्त हो रहा है। सबसे अहम बात यह भी है कि कालेज के अध्यापकों द्वारा बच्चों के हर कंसेप्ट को गहनता से क्लियर किया जाता है।

प्रेजिडेंट रमन भल्ला, चेयरपर्सन अनु भल्ला और मैनेजिंग डायरेक्टर डा. पूजा ओहरी ने बताया कि क्षेत्र के बच्चों के लिए एमबीए, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीए, बीएड, बीएससी (होटल मैनेजमेंट), मेडिकल लैब साइंस, रेडियोलोजी, नर्सिंग, बीटेक/डिप्लोमा, डी.फॉर्मेसी, बी फॉर्मेसी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, डिप्लोमा ऑफ ऑपरेशन थिएटर अटेंडेंट, एंबुलेंस केयर अटेंडेंट, होम केयर अटैंडैंट आदि शामिल है।