भारत-पाकिस्तान विवाद में नहीं पड़ेगा अमरीका

मोदी के आतंकियों को घर में घुसकर मारने के बयान पर कहा, दोनों देश तनाव से बचें

एजेंसियां—न्यूयार्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हफ्ते पहले चुनावी सभा के दौरान देश से आतंकवाद खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार के कड़े फैसलों पर बात की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है, आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। इसको लेकर अमरीका की तरफ से रिएक्शन आया है। अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमरीका इसके बीच में नहीं पडऩे वाला है, लेकिन हम भारत और पाकिस्तान दोनों से कहना चाहेंगे कि जितना हो सके, टकराव से बचें और बातचीत के जरिए हल निकालें। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान लगातार भारत पर टारगेट किलिंग के आरोप लगा रहा है। 14 अप्रैल को खबर आई थी भारतीय नागरिक सरबजीत को मारने के आरोपी लाहौर के डॉन अमीर सरफराज की हत्या हो गई है।

कुछ बाइक सवार लोगों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर (गृह मंत्री) मोहसिन नकवी ने अंडरवल्र्ड डॉन अमीर सरफराज की मौत में भारत का हाथ होने की आशंका जताई थी। नकवी ने कहा था कि पिछले दिनों हुई हत्याओं में भी भारत सीधे तौर पर शामिल था। इस हत्या में भी वैसा ही पैटर्न नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में कई आतंकियों को अज्ञात हमलावरों द्वारा मारा जा रहा है। ब्रिटिश अखबार दि गार्जियन की हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इन टारगेट किलिंग के लिए भारत को जिम्मेदार बताया गया था। अखबार ने दावा किया था कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की रणनीति के तहत पाकिस्तान में कई लोगों की हत्या की।