डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को 20 से करें अप्लाई

अभ्यर्थी 13 मई तक विलंब शुल्क के साथ कर सकेंगे आवेदन, आठ जून को होगी परीक्षा

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन सत्र 2024-2026 के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2024 (सीईटी) का आयोजन आठ जून को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है। 11 से 13 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन होगा। ऑनलाइन आवेदनों में शुद्धि 14 से 16 मई तक रहेगी। सामान्य और सब कैटेगरी के 600 रुपए आवेदन शुल्क व एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लयूएस सहित अन्य कैटागिरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रहेगा।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लिकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के उपरांत डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन न कर सके, तो वह विलंब शुल्क 300 रुपए के साथ आगामी तीन दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सत्र 2024-2026 के लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए अभ्यर्थी 20 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर सकते हैं।