लोकतंत्र के महापर्व पर जागरूकता

बैसाखी पर्व पर गुरुद्वारा अंब साहिब में माथा टेकने आए लोगों ने चुनाव शुभंकर शेरा के साथ ली सेल्फी

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली
आगामी पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए चल रहे व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के क्रम में जिला स्वीप टीम ने शनिवार को बैसाखी और लोकसभा चुनाव के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा अंब साहिब का दौरा किया। चुनाव-2024 के मद्देनजर पूजा अर्चना करने आ रहे लोगों को लोकतंत्र के महापर्व के प्रति जागरूक किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी स्वीप प्रो. गुरबख्शीश सिंह अंटाल ने बताया कि पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी और जिला चुनाव अधिकारी आशिका जैन के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।

नए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में खेले गए पहले आईपीएल मैच से शुरुआत करते हुए, जहां लगभग 450 पहली बार मतदाताओं को मैच देखने का मौका दिया गया, जिला स्वीप टीम ने कई मतदाता जागरूकता गतिविधियों की योजना बनाई है उन्होंने बताया कि स्वीप टीम द्वारा विभिन्न थीम पार्कों, रिसॉट्र्स आदि में मनाए जाने वाले होली कार्यक्रमों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक भी किया गया और भारत निर्वाचन आयोग के संदेश वाली टी-शर्ट के अलावा मग, टोपी और चाबियां भी दी गईं। उन्होंने कहा कि आज बैसाखी के शुभ दिन पर जिला गतका एसोसिएशन एसएएस नगर द्वारा गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे स्वीप टीम को एक अच्छा मंच मिला, जहां भांगड़ा भी किया गया और मतदान के संदेश फैलाने वाले होर्डिंग्स पर कटआउट लगाए गए भी प्रदर्शित किया गया। गुरुद्वारा साहिब में गतका प्रतियोगिता के दौरान भीड़ ने विशेष आकर्षण दिखाया और चुनावी शुभंकर शेरा 2.0 के साथ बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें लीं। इसके अलावा गतका टीमों जागरूकता मार्च भी निकाला गया। गतिविधि के दौरान चुनाव तहसीलदार संजय कुमार, जिला सुशासन फेलो विजय लक्ष्मी, आशीष बाजपेयी और चुनाव कानूनगो सुरिंदर बत्रा भी मौजूद थे।