कांगडा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बोले, कांगे्रस को ले डूबेगी झूठी गारंटियां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
कांगडा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. राजीव भारद्रवाज ने प्रदेश की सुक्खु सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे चुनाव वैतरणी पार लगाने वाली कांग्रेस अब अपने ही चक्रव्यूह में फंसकर रह गई है। कांग्रेस की झूठी गारंटियों से खुद को ठगा महसूस करने वाली जनता लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान कर इसका करारा जवाब देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनसमर्थन साबित कर रहा है कि देश व प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी मर्तबा प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाने को आतुर है। इस कारण लोकसभा चुनाव का राजनैतिक पार्टियों का नहीं बल्कि जनता- जर्नादन का चुनाव दिख रहा है। वह मंगलवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

डा. राजीव भारद्धाज ने कहा कि अगर कांगडा-चंबा संसदीय क्षेत्र की जनता चुनाव में मत रूपी आर्शीवाद देकर संसद में प्रतिनिधित्व का मौका देती है तो केंद्र प्रायोजित योजनाओं को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। आकांक्षी जिला चंबा में पर्यटन की अपार संभावनाओं का दोहन कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने सिकरीधार सीमेंट कारखाने को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि यह पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। डा. राजीव भारद्धाज ने भद्रम सहित विभिन्न जगह नुक्कड जनसभाओं में भी हिस्सा लिया। पूर्व सदर विधायक पवन नैयर, अर्जुन सिंह, जय सिंह, जिला भाजपा प्रधान धीरज नर्याल व जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।