भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का लुधियाना में रोड शो

निजी संवाददाता—लुधियाना

लुधियाना लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू मंगलवार को लुधियाना पहुंचे। बिट्टू के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिट्टू का फूल मालाओं से स्वागत किया। बता दें की रवनीत बिट्टू 26 मार्च को कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी में शामिल होने के दो दिन बाद ही भाजपा ने उन्हें लुधियाना से उम्मीदवार घोषित कर दिया। लुधियाना पहुंचने पर रवनीत सिंह बिट्टू ट्रक में सवार होकर पांच किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। इस दौरान भाजपा समर्थकों का एक किलोमीटर लंबा काफिला देखने को मिला।

पत्रकारों से बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि पंजाब एक बार्डर राज्य है, जहां बहुत सी ऐसी देश विरोधी ताकतें है, जो शांति भंग करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज का आंतकवाद हाईटेक हो चुका है, जो विदेशों से भारत के खिलाफ नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश में रहता है। भाजपा में शामिल होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब फैसला किया कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी, इसी कारण भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने ने कहा पंजाब में करतारपुर का रास्ता मोदी सरकार ने खोला है। वीर बाल दिवस मोदी सरकार ने घोषित किया है। इससे सिखों को उन पर गर्व हुआ है।