चैतन्य इंस्टीच्यूट के सितारे चमके, वेदांत सैनी बने ट्राइसिटी टॉपर

जेईई मेन्स में 100 प्रतिशत के साथ वेदांत सैनी बने ट्राइसिटी टॉपर, मयंक भी छाए

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़

श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर जेईई मेन परीक्षा में अपनी योग्यता साबित की है। वेदांत सैनी 100 प्रतिशत के साथ ट्राइसिटी टॉपर के रूप में उभरे और ऑल इंडिया रैंक 26 हासिल की। उनकी शानदार उपलब्धि ने गौरवान्वित किया है। उनके पीछे आयुष गंगल हैं, जिन्होंने अखिल भारतीय रैंक 60 हासिल की। वेदांत और आयुष की उपलब्धि सभी विषयों में अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए श्री चैतन्य की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। श्री चैतन्य चंडीगढ़ ने दोनों जेईई मेन सत्रों में ट्राइसिटी टॉपर्स का एक आदर्श रिकॉर्ड बनाए रखा है । आयुष गंगल एआईआर 60, जेईई मेन सत्र 1 में ट्राइसिटी टॉपर थे और वेदांत सैनी (एआईआर 26) जेईई मेन सत्र 2 में ट्राइसिटी टॉपर हैं।

श्री चैतन्य चंडीगढ़ के 11 से अधिक छात्रों ने शीर्ष एआईआर 1000 में रैंक हासिल की है। इस साल का जेईई मेन प्रदर्शन ट्राइसिटी की ‘शैक्षिक कौशल’ का जश्न है। यह न केवल भविष्य की पीढिय़ों के उम्मीदवारों को प्रेरित करता है बल्कि भविष्य के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को विकसित करने की क्षेत्र की क्षमता को भी उजागर करता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी छात्रों को बधाई! जैसे ही ये उल्लेखनीय छात्र जेईई एडवांस परीक्षा की ओर अपनी यात्रा शुरू करते हैं, उनका शानदार प्रदर्शन उनके साथियों के लिए प्रेरणा और श्री चैतन्य संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की अद्वितीय गुणवत्ता का एक प्रमाण है।