चैतन्य शर्मा के पिता पर पुलिस अफसर को धमकाने के आरोप

पुलिस ने दायर की खरीद-फरोख्त मामले की स्टेटस रिपोर्ट

हाई कोर्ट ने दोनों आरोपियों की अग्रिम जमानत 26 तक बढ़ाई

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त मामले की जांच में पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर पुलिस की जांच में सहयोग न करने के अलावा पुलिस अधिकारियों को धमकाने के आरोप भी लगे हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट अदालत में दायर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राकेश शर्मा को जब पुलिस ने बुलाया, तो उन्होंने जांच में हिस्सा लेने की जगह अपने पूर्व पद का रौब दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों को डराने-धमकाने की कोशिश की। इसके अलावा आत्महत्या करने की भी धमकी दी है।

उधर, प्रदेश हाई कोर्ट ने गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को दी अंतरिम अग्रिम जमानत की अवधि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। न्यायाधीश रंजन शर्मा के समक्ष दोनों प्रार्थियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की।