Chaitra Navratri : सप्तमी पर 79 हजार भक्तों ने नवाया शीश

मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, छठे नवरात्र पर 41.49 लाख रुपए चढ़ावा

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

चैत्र नवरात्र के सातवें दिन मां के दर्शनों के लिए शक्तिपीठों में भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, ज्वाला जी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी व चामुंडा देवी मंदिर में सोमवार को सातवें नवरात्र पर 79 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। चैत्र नवरात्र के छठे दिन चार शक्तिपीठों में 41 लाख 49 हजार 730 रुपए नकद चढ़ावा मां के भक्तों ने चढ़ाया है। ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में सातवें नवरात्र पर 15 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। छठे नवरात्र पर मंदिर न्यास को 11 लाख 61 हजार 356 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। वहीं, नयनादेवी मंदिर नवरात्र के सातवें नवरात्र पर 35 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि छठे नवरात्र पर मंदिर न्यास को 15 लाख 47 हजार 980 रुपए नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। ज्वाला जी मंदिर में सातवें नवरात्र पर 11 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि छठे नवरात्र पर नौ लाख 72 हजार 112 रुपए नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है।

बजे्रश्वरी देवी मंदिर में सातवें नवरात्र पर पांच हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। छठे नवरात्र पर चार लाख 68 हजार 282 रुपए नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चामुंडा देवी मंदिर में 13 हजार श्रद्धालुओं ने मां से आशीर्वाद लिया। मंदिर अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर ने बताया कि नवरात्र में 31 विद्वान एवं सहायक विद्वान महायज्ञ कर रहे हैं। 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति डाली जाएगी।