चुवाड़ी को जल्द मिलेगा पानी की समस्या से छुटकारा

विभागीय टीम ने की 26 करोड़ से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना की साइट इंस्पेक्शन, विश्राम गृह के लिए भी देखा एरिया

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
चुवाड़ी कस्बे में चिरकाल से चल रही पेयजल समस्या से शीघ्र निजात मिलेगी। जल शक्ति विभाग की ओर से 26 करोड़ से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना की साइट इंस्पेक्शन को लेकर विभागीय टीम में मुख्य अभियंता उत्तरी जोन धर्मशाला इंजीनियर सुरेश महाजन सहित एक्सईन राकेश ठाकुर, सहायक अभियंता देवेंद्र राणा व कनिष्ठ अभियंता रविंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे।

जल शक्ति विभाग के एक्सईएन राकेश ठाकुर ने बताया कि उठाऊ पेयजल जल योजना के तहत कुडनू पंचायत के तलाटा गांव में 27 लाख लीटर की क्षमता वाले छह वाटर टैंक का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के निर्माण से कस्बे में पेयजल योजना की किल्लत को दूर किया जाएगा। इस दौरान जल शक्ति विभाग की टीम द्वारा हेलीपैड के समीप अढ़ाई करोड़ की लागत से दो मंजिला जल शक्ति विभाग विश्राम गृह के निर्माण को लेकर भी एरिया को जांचा गया। वही 19 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सीवरेज योजना के कनेक्शन लेने के लिए कस्बे के 150 परिवारों ने मांग रखी है। उधर, एक्सईएन राकेश ठाकुर का कहना है कि जल्द चुवाड़ी उठाऊ पेयजल योजना 26 करोड की लागत से निर्मित होगी। इसके टेंडर आचार संहिता के बाद काल किए जाएंगे। सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।