तेलका में धूमधाम से मनाई ईद-उल-फितर

शाहण ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अता की ईद की सामूहिक नमाज

निजी संवाददाता-तेलका
तेलका क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तेलका के शाहण गांव स्थित ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की सामूहिक नमाज अता की। ईद की सामूहिक नमाज मौलवी बशीर मुहम्मद ने अता करवाई। ईद नमाज के बाद मौलवी बशीर मुहम्मद ने नमाज का खुतबा सुनाया। उन्होंने कहा कि ईद नमाज से पहले रोजे का फितराना अता करना अनिवार्य होता है। यह फितराना हर परिवार के प्रति व्यक्ति देना होता है, जिसकी मात्रा 50-60 रुपए प्रति व्यक्ति होना अनिवार्य है। यह किसी गरीब परिवार को दिया जाता है ताकि वो भी अपने परिवार सहित ईद को खुशी-खुशी मना सके।

इसलिए इस ईद को ईद-उल-फितर कहा जाता है। ईद की नमाज के बाद उपस्थित लोगों ने देश में अमन और भाईचारे की दुआ की। इस मौके पर मुस्तफा मुहम्मद, हमीद खान, नजीर मोहम्मद, सलीम खान, युसफ मुहम्मद, शेर मुहम्मद, अमीर मुहम्मद, हाशमदीन, आशिक अली, मौसमदीन, तारिक हुसैन, शौकत अली, यासीन खान व नबी मोहम्मद सहित लगभग डेढ सौ लोगों ने ईद की नमाज अदा की।