नगरोटा बगवां में उबले प्रदेश के कर्मचारी-पेंशनर्ज

भत्तों सहित अन्य भुगतान न होने पर बुलंद की आवाज

नगरोटा बगवां। नगरोटा बगवां में सोमवार को कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों पर गहन मंथन हुआ और देय भत्तों सहित अन्य भुगतान को लेकर रोष व्यक्त किया गया। साथ ही मांग उठाई गई कि सरकार उनके हित में शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाए। जानकारी के अनुसार भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला कांगड़ा इकाई की बैठक मुख्यातिथि पेंशनर्ज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा और महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद की मौजूदगी में हुई।

इस दौरान बैठक में कहा गया कि प्रदेश के कर्मचारियों को डीआर कम मिल रहा है। वर्ष 2016 से दिसंबर 2021 के बीच रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को ग्रैच्युटी, कम्युटेशन तथा संशोधित वेतन भुगतान, चिकित्सा संबंधी रिइंबर्समेंट भुगतान के लिए तरसना पड़ रहा है, जिसके चलते कर्मचारियों और पेंशनरों में भारी रोष है। बैठक में एक सुर में ऐलान किया गया कि आने वाले चुनावों में राष्ट्रहित में काम करने वाली सरकार को ही समर्थन दिया जाएगा। इस दौरान बैठक में 80 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सेवानिवृत्त वरिष्ठ कर्मचारियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वाले वरिष्ठ कर्मचारियों में रसीला राम (एचआरटीसी), सुरेंद्र चौधरी (शिक्षा विभाग), रघुनाथ शर्मा (शिक्षा विभाग), शांति प्रकाश सेठी (एचपीएसईबी), बलदेव सिंह (आरएम एचआरटीसी), ओम प्रकाश खोसला (शिक्षा विभाग) व पीएल मल्होत्रा (एसडीओ बिजली बोर्ड) शामिल रहे। बैठक में जिला के विभिन्न भागों से आए लगभग 300 कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में अतिरिक्त महासचिव राज्य सुभाष पठानिया, कोषाध्यक्ष किशोरी लाल, मुख्य सलाहकार, बलराम पुरी, हिमाद्री सोनी जिला महिला विंग अध्यक्ष, मदन लाल जिलाध्यक्ष, सुधीर पठानिया महासचिव, अमर सिंह, स्वर्ण वालिया, शशि बस्सी, आरके धीमान, वेद व्यास, एनडी चौधरी सहित अन्य ने भाग लिया।