इस महीने के आखिर में आ सकता है परीक्षा परिणाम

मई माह में डिजीलाकर पर होंगे प्रमाण पत्र

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश भर के लाखों छात्रों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए अधिक समय मिल सके इसके लिए शिक्षा बोर्ड बड़े प्लान पर काम कर रहा है। यानी अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में दसवीं व जमा दो का परीक्षा परिणाम आ सकता है। इतना ही नहीं 15 मई तक छात्रों के प्रमाण पत्र भी उनके डिजीलाकर पर उपलब्ध करवाने की पूर्व योजना पर काम चल रहा है।

उधर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि शिक्षा बोर्ड प्रयास कर रहा है कि छात्रों को एडवांस सुविधा दी जाए। उन्हें रिजल्ट के साथ साथ प्रमाण पत्र भी समय पर देने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार नियमित छात्रों के साथ ही एसओएस के छात्रों का भी परिणाम घोषित किया जाएगा। दसवीं और जमा दो के नियमित छात्रों के साथ ही इस बार एसओएस के छात्रों को रिजल्ट दिया जा सकता है। बोर्ड ने पहली वार एसओएस के छात्रों को भी बड़ी सुविधा देने का प्लान किया है।