मशहूर पाक प्लेयर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

एजेंसियां— लाहौर

पाकिस्तान की पूर्व महिला कप्तान बिस्माह मारूफ ने 18 साल के करियर में 276 मैच खेलने के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 32 वर्षीय मारूफ ने अचानक यह फैसला सुनाया तो हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि इसी साल बांग्लादेश की मेजबानी में टी-20 वल्र्ड कप खेला जाना है। उन्होंने बिटिया के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा, मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जो चुनौतियों, जीत और अविस्मरणीय यादों से भरी हुई है। मारूफ ने 33 अर्धशतकों सहित 6,262 रन बनाए और 80 विकेट लिए।

वह 15 साल की थी जब 2006 में भारत के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और तीन साल बाद आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टी 20 खेला था। मारूफ ने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए 2021 में ब्रेक लिया और कहा कि वह अपने माता-पिता की नीति के लिए आभारी हैं जिसने उनके करियर को आगे बढ़ाया। मारूफ ने कहा, पीसीबी से मिला समर्थन अमूल्य रहा है।