उटीप-बाट सडक़ पर हर पल हादसे का डर

रोड की सही देखरेख न होने से जगह-जगह गड्ढ़ों का ही राज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उटीप-बाट संपर्क मार्ग की बिगड़ी हालत के चलते किसी भी वक्त सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। इस संपर्क मार्ग की सही देखरेख न होने से जगह-जगह गड्ढ़े पड़ गए हैं। ऐसे में वाहन चालकों विशेषकर दोपहिया राइडरों के लिए ड्राइविंग चुनौती बनकर रह गई है। बारिश के दिनों में इन गड्ढों के पानी से भर जाने से दोपहिया राइडर की जरा सी चूक किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। ग्रामीण भुवल, पंकज, विनोद, राकेश, बंटू, पप्पू व सुरेश आदि का कहना है कि उटीप- बाट मार्ग पर रोजाना कुम्हारका, बाट, उटीप व लुड्डू पंचायतों के लोग आवाजाही करते हैं। मगर पिछले लंबे समय से लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग की देखरेख पर कोई ध्यान न देने से जगह-जगह कोलतार उखडऩे से बड़े- बड़े गड्ढे पड गए हैं।

इसके चलते आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द मार्ग की हालत में सुधार लाकर आवाजाही को सुरक्षित व सुगम बनाने की गुहार लगाई है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा उपमंडल नंबर-एक के सहायक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मार्ग की देख-रेख का जिम्मा निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार का है। मगर फिर भी लोगों की दिक्कतों को देखते हुए विभागीय लेबर के माध्यम से मरम्मत कार्य करवाकर आवाजाही को सुगम बना दिया जाएगा।