रामनवमी पर श्रद्धा का सैलाब

शक्तिपीठों में 88 हजार भक्तों ने मां से लिया आशीर्वाद, अष्टमी को चढ़ा 47.59 लाख का नकद चढ़ावा

अमन वर्मा — शिमला

चैत्र नवरात्र में नवमी के दिन प्रदेश के शक्तिपीठों में दिन भर मां के जयकारे गूंजते रहे। नवमीं पर प्रदेश के पांच शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी, चामुंडा देवी में बुधवार को 88 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। चैत्र नवरात्र में अष्टमी पर प्रदेश के चार शक्तिपीठों में 47 लाख 59 हजार 129 रुपए का नकद चढ़ावा मां के भक्तों ने चढ़ाया है। नवरात्र मेलो के दौरान मंदिरों में मइया की विशेष पूजा-अर्चना की गई। रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों से मइया के मंदिरों को सजाया गया है। इसके अलावा मां के दर्शनों के लिए मंदिर खुलने और बंद करने का भी अलग से समय तय किया गया है। ऊना जिला के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र मेले के दौरान नवमीं के दिन करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने शीष नवाया। उन्होंने बताया कि आठवें नवरात्र पर चिंतपूर्णी मंदिर न्यास को दस लाख 48 हजार 546 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। नयनादेवी मंदिर में नवमी के दिन 25 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीश नवाया।

मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि चैत्र नवरात्र मेले के आठवें दिन मंदिर न्यास को 19 लाख 84 हजार 125 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। दूसरी ओर ज्वालाजी मंदिर में बुधवार को 18 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नवरात्र के आठवें दिन मंदिर न्यास को 11 लाख 96 हजार 213 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। कांगड़ा स्थित बज्रेश्वरी देवी मंदिर में बुधवार को नवमीं के दिन दस हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। मंदिर अधिकरी मोहित रत्न ने बताया कि नवरात्र मेले के आठवें दिन मंदिर न्यास को पांच लाख 30 हजार 245 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। चामुंडा देवी मंदिर में बुधवार को 20 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीश नवाया। मंदिर अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। मंदिर अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने बताया कि नवमी के दिन मंदिर में यज्ञ की पूर्णाहुति डाली गई। (एचडीएम)