आज पंजाब किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस

मोहाली स्टेडियम में रात 7:30 बजे से धवन गिल में भिड़ंत

स्टाफ रिपोर्टर— मुल्लांपुर

आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में टकराने वाली हैं। दोनों ही टीमें मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैदान पर टॉस की भूमिका काफी अहम मानी जाती है।

पंजाब— शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा।

गुजरात— शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियम्सन, अजमतुल्लाह, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, मोहित शर्मा, उमेश यादव।