कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत विरोधी विदेशी ताकतों की छाप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत विरोधी विदेशी शक्तियों की छाप दिखती है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में भारत को न्यूक्लियर पॉवर विहीन करने की बात है। कांग्रेस और भारत विरोधी विदेशी ताकतों का थाउट प्रोसेस एक क्यों है। साथ ही उन्होंने कहा कि ममता दीदी की सरकार में पश्चिम बंगाल में आतंकियों, उपद्रवियों, भ्रष्टाचारियों, राष्ट्र और महिला विरोधियों को संरक्षण मिलता है। एक ओर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बरामद होते हैं, तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के नेता महिलाओं का उत्पीडऩ करते हैं।

अनुराग ठाकुर सोमवार को बीजेपी के चुनाव प्रचार हेतु पश्चिम बंगाल के बागडोगरा पहुंचे थे , जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र पर चर्चा की और संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।