नामांकन भरने चिल्लर लेकर पहुंचा निर्दलीय, ऐसे जुटाई राशि

मध्य प्रदेश के बैतूल में देखने को मिला अजब-गजब नजारा, लोगों से मांगकर जुटाई राशि

एजेंसियां — बैतूल

चुनाव के दौरान अजब-गजब नजारे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के बैतूल में देखने को मिला, जहां एक प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए जमानत राशि के रूप में सिक्के लेकर पहुंच गया। 12 हजार 500 की जमानत राशि जमा करने के लिए प्रत्याशी 9200 के सिक्के पॉलीथिन में लेकर पहुंचा था। बाकी 3300 नोट के रूप में जमा किए। सिक्के देखकर निर्वाचन के कर्मचारी भी हैरान हो गए। दरअसल, बारस्कर सुभाष कोरकू बैतूल संसदीय सीट से किसान स्वतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख में अपना नामांकन जमा किया, जब सुभाष निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे, तो उन्हें देखकर सब हैरान रह गए, क्योंकि सुभाष जमानत राशि जमा करने के लिए सिक्के लेकर गए थे। सुभाष का कहना है कि वह मजदूरी का काम करते हैं और घर में थोड़ी-सी खेती है।

गरीब परिस्थिति के हैं, लेकिन आदिवासी क्षेत्र की समस्याओं को देखकर चुनाव लड़ रहे हैं। सुभाष का मानना है कि सिस्टम को सुधारने के लिए सिस्टम में जाना पड़ेगा और चुनाव जीतकर ही सिस्टम में पहुंच सकते हैं। पर समस्या यह है कि सुभाष के पास नामांकन जमा करने के लिए जमानत राशि भी नहीं थी। उन्होंने लोगों से सहयोग लेकर जमानत राशि का इंतजाम किया। सुभाष ने बताया कि जमानत राशि के 12500 रुपए लेकर आया था ,जिसमें 9200 के सिक्के थे। सिक्के में एक, दो, पांच ,दस और बीस के सिक्के थे। इसके साथ ही 3300 नोट में थे। यह राशि लोगों से सहयोग के रूप में ली थी। एक-एक रुपए जमा किए। वे नोट नहीं है, वोट बैंक है।