कंगना को हिस्ट्री की ट्यूशन लगवाने की जरूरत

नेरचौक। कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आगाह किया है कि वह लोकसभा चुनाव में सिराज विधानसभा से इतना डेंट डालेंगे, जो कि जयराम ठाकुर ने कभी सोचा भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सिराज में यदि जयराम ठाकुर के घर हैं, तो हमारे वहां लोगों से पारिवारिक रिश्ते हैं। यह चुनौती उन्होंने आज बल्ह विधानसभा के नेरचौक में आयोजित मंडल बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

विक्रमादित्य सिंह ने मंडी जिला में अपने चुनाव प्रचार अभियान के दूसरे दिन बल्ह विधानसभा पहुंचे थे। विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंगना रनौत को कहा कि उन्हें हिमाचल और भारत के इतिहास के बारे में ज्ञान अर्जित करने हेतु किसी टीचर से ट्यूशन लगवानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज से ही आपका एमपी हूं, क्योंकि एमपी का मतलब मुश्किल समय का पारिवारिक सदस्य होता है और जो मैं हमेशा से आपका हूं और आगे भी रहूंगा। इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष के युवा वोटरों को भी सम्मानित किया।