स्वस्थ हैं केजरीवाल, लेते रहें इंसुलिन

एम्स के पांच डाक्टरों ने बताया सीएम का हाल, साथ में दी सलाह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए कोर्ट के आदेश पर गठित की गई एम्स के पांच डाक्टरों वाले मेडिकल बोर्ड ने कहा है कि केजरीवाल की हालत फिलहाल ठीक है, लेकिन उन्हें इंसुलिन लेते रहना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल बोर्ड ने केजरीवाल को इंसुलिन लेते रहने की सलाह दी है और उनकी दवाओं में भी कोई बदलाव नहीं किया है। इसी के साथ डाक्टरों ने ये भी कहा है कि केजरीवाल फिलहाल बिलकुल स्वस्थ हैं।