घर में कोलकाता का धमाल, दिल्ली को दी मात

एजेंसियां— कोलकाता

आईपीएल का 47वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता के बीच खेला गया, जिसे कोलकाता ने सात विकेट से जीत लिया। दिल्ली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बनाए। फिर केकेआर ने 154 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवर में 157/3 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले दिल्ली के लिए कुलदीप (34)टॉप स्कोरर रहे। केकेआर से वरुण ने तीन, जबकि वैभव और हर्षित ने 2-2 विकेट चटकाए।