खनन माफिया के हौसले बुलंद, नए क्रशर के खिलाफ मोर्चा

तलवाड़ा के डूलाल और जंडोरहार गांव के बीच खोद दी जमीन, नए क्रशर के खिलाफ मोर्चा

निजी संवाददाता—तलवाड़ा

कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा के अंतर्गत पड़ते नीम अर्ध पहाड़ी क्षेत्रों में वर्तमान समय में हो रही कथित तौर पर अवैध माइनिंग (खनन) का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दो दिनों में खनन माफिया ने गांव डूलाल और जंडोरहार के बीच गांव ब्रिंगाली की जमीन पर ताजा खनन किया कर दिया गया है। वहीं पर गांव सुखचैनपुर में लगाए जा रहे एक नए क्रशर के खिलाफ भी लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। इलाके में शरेआम चल रहे कथित खनन कारोबार और क्रशरों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने अब अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। देर शाम गांव अमरोह में क्रशरों द्वारा की जा रही माइनिंग व स्टोन क्रशर के चलने से उत्पन्न हो रही तेज ध्वनि प्रदुषण, वायु प्रदुषण, क्षतिग्रस्त हो रही ग्रामीण सडक़े व ट्रैफिक समस्याओं से प्रभावित लोगों ने एक विशाल सभा की गई। जिसका नेतृत्व मास्टर धर्म सिंह, सरपंच अश्वनी कुमार रामगढ़ सीकरी, ब्लॉक समिति सदस्य नरेश कुमार, पेंशनर नेता शिव कुमार अमरोही, पूर्व सरपंच जीत राम ने किया।

इस अवसर पर शहीद भगत सिंह युवा सभा के प्रदेश महासचिव धरमिंदर सिंह सिंबली, खनन रोको भूमि सुरक्षा संघर्ष समिति के सचिव अंकित राणा, भाजपा के युवा नेता कुलदीप सिंह, पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति मंड सनोर (हिमाचल प्रदेश) से सुरिंदर सिंह और विजय कुमार भी शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ समय से गंदी राजनीति, भ्रष्ट नौकरशाही, भू व स्टोन क्रशर माफिया की मिलीभगत से कंडी क्षेत्र के हरे-भरे पेड़ों से लबरेज क्षेत्र को एक साजिश के तहत नष्ट किया जा रहा है। वक्ताओं ने शिवालिक की हरी भरी पहाडिय़ों को पंजाब का पिछले कुछ समय से निम्न स्तर के राजनीतिक, भ्रष्ट अफसर शाही व क्रशर माफिया की कथित मिलीभुगत से इस क्षेत्र को शरेआम उजाड़ा जा रहा है।