नया सेशन शुरू, इन छात्रों को नहीं मिली NCERT की किताबें

नई दिल्ली – नया शैक्षणिक सेशन शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक एनसीआरटी की किताबें यानी टेक्स्ट बुक छात्र-छात्राओं की पहुंच से दूर है। जहां अभी तक कक्षा तीसरी और छठी के लिए नई किताबें उपलब्ध नहीं हुई हैं। वहीं बाजार में अभी तक एनसीआरटी की किताबें भी नहीं आई हैं, जिस कारण छात्रों और अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्राईवेट स्कूल निजी पब्लिकेशनों की पुस्तकें लगा रहे हैं। जहां पहले से ही एनसीआरटी के मुकाबले निजी पब्लिकेशन की किताबें दो से तीन गुना महंगी आती है। वहीं, इस वर्ष पांच से दस फीसदी रेट बढ़ें हैं।

बता दें, यह कमी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपर्याप्त आपूर्ति और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत नई किताबों की शुरूआत को लेकर भ्रम के कारण उत्पन्न हुई। इस परिस्थिति ने छात्रों और अभिभावकों दोनों को परेशानी में डाल दिया है। एनसीईआरटी के प्रमुख चीफ दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि रिवाइज्ड सिलेबस के तहत कक्षा तीसरी और छठी के लिए नई टेक्स्टबुक क्रमश: अप्रैल और मई में उपलब्ध होंगी। यानी नए शैक्षणिक सेशन के शुरू होने के बाद अभी छात्रों को किताबें नहीं मिली हैं।