मंडी में अब नया प्लानिंग एरिया घोषित

सरकार ने गुटकर स्पेशल एरिया खत्म करने का लिया फैसला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

राज्य सरकार ने मंडी जिला के गुटकर स्पेशल एरिया को खत्म करने का फैसला लेते हुए मंडी प्लानिंग एरिया को नए सिरे से परिभाषित किया है। नए प्लानिंग एरिया के तहत कुल 3135 हेक्टेयर क्षेत्रफल को लिया गया है, जिसमें 45648 लोगों की आबादी है। इस क्षेत्र में लैंड यूज़ आगे भी फ्रीज ही रहेगा। इससे पहले यह क्षेत्र टीसीपी नियमों के अधीन था। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के प्रधान सचिव की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले टीसीपी ने गुटकर स्पेशल एरिया बनाया था, जिसमें कुल नौ मोहाल शामिल किए गए थे।

इसमें 1219 हेक्टेयर क्षेत्रफल और 8130 लोगों की आबादी थी, लेकिन अब इसे समाप्त कर मंडी प्लानिंग एरिया नए सिरे से परिभाषित हुआ है और इसकी सीमाओं को भी नए सिरे से तय किया गया है। इसमें कुल 32 राजस्व मोहाल लिए गए हैं, जिसमें 45,648 लोगों की आबादी है। अधिसूचना कहती है कि गुटकर स्पेशल एरिया के सभी एसेट और लायबिलिटी भी मंडी नगर निगम को ट्रांसफर की जा रही हैं।