पूनम महाजन का टिकट कटा, उज्ज्वल निकम भाजपा प्रत्याशी

बीजेपी ने मुंंबई नॉर्थ सेंट्रल से आतंकी कसाब को फांसी दिलवाने वाले वकील को उतारा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चर्चित वकील उज्ज्वल निकम को मुंबई उत्तर-मध्य से चुनावी मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने कैंडीडेट्स की 15वीं लिस्ट जारी की। इसमें आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्ज्वल निकम को टिकट देने की घोषणा की गई है। इसी के साथ भाजपा ने पूनम महाजन की टिकट काट दिया है।

पूर्व विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उज्ज्वल निकम की बात करें, तो वह अपने लंबे और शानदार कानूनी करियर में कई ऐतिहासिक मामलों से जुड़े रहे हैं। इनमें 1993 बॉम्बे बम विस्फोट, गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड और 2008 मुंबई हमलों सहित कई मामले शामिल हैं। इनके अलावा, वह 2013 मुंबई सामूहिक बलात्कार मामले में भी विशेष लोक अभियोजक थे।