पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

नीलम ठाकुर, मोहाली

मोहाली। पंजाब बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 2.81 लाख छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 2.73 यानी 97.24% छात्र पास हुए हैं। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले काफी बेहतर है। 10वीं के परीक्षा परिणाम में 98.19% लड़कियां, जबकि 96.74% लड़के पास हुए हैं। टॉप 3 रैंक में भी सभी लड़कियां हैं। पहले दो स्थान लुधियाना जिले के तेजा सिंह इंडिपेंडेंट मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिमलापुरी की छात्राओं ने हासिल किए हैं, जबकि अमृतसर जिले के अंबर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवां तनैल तेह बाबा बकाला ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

मेरिट सूची में पहले दो स्थानों पर लुधियाना जिले के तेजा सिंह इंडिपेंडेंट मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी के छात्र हैं, अदिति पुत्री अजय कुमार सिंह ने 100% अंक के साथ पहले और अलीशा शर्मा पुत्री महिंदर शर्मा ने 99.23 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, अमृतसर जिले के अंबर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवां तनैल की छात्रा जगरूप सिंह की बेटी करमनप्रीत कौर ने 99.23 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। छात्र यह रिजल्ट कल शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकेंगे।