10 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदी

कुराली-लालडू मंडी में लेबर, माल ढुलाई की समस्या का समाधान

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

उपायुक्त आशिका जैन ने मंगलवार को यहां बताया कि जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर की मंडियों में सोमवार तक 10588 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई हैए जिसमें से 10403 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अभी तक खरीद व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि आज कुराली और लालड़ू बाजारों के लेबर और कार्टेज कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि उठाव लगातार किया जा रहा है। अब तक 2519 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है, जो 72 घंटे की अनिवार्य शर्त का 124 प्रतिशत है। इसी प्रकार खरीदे गए अनाज के लिए 48 घंटे की शर्त के अनुसार 15.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया हैए जो 140.9 प्रतिशत है। मंडियों में जगह की कमी से बचने के लिए खरीद एजेंसियों को उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों के सभी जिला प्रबंधकों को अपने फील्ड स्टाफ के साथ संपर्क में रहने के लिए कहा गया है और चालू खरीद सीजन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।