शिमला पुलिस ने पकड़ा पाइप चोर गिरोह

पाइप चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार

शिमला के ठियोग में पुलिस ने पकड़ा गिरोह

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की आगामी कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

शिमला के ठियोग में पुलिस ने पाइप चोरी गिरोह के आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान किया है कि वह सभी पाइप चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। ठियोग पुलिस की ओर से इस बारे में सभी पुलिस थानों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब पता लगा रही है आरोपियों ने कहां कहां चोरी की वरदातों की अंजाम दिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चोरी की घटनाओं से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पाइप चोरी गिरोह के आरोपियों की पहचान कैलाश चंद निवासी गांव बंद डाकघर कुशवा तहसील निरमंड जिला कुल्लू, उम्र 47 वर्ष, देवेंद्र सिंह निवासी दीपक निवास देवली कॉलोनी कमला नगर भाटाकुफ्फर ढली जिला। शिमला उम्र 33 वर्ष, पलविंदर सिंह निवासी मशबोरा शिमला उम्र 33 वर्ष, प्रकाश निवासी बडीधार डाकघर अरसू तहसील निरमंड जिला कुल्लू उम्र 37 वर्ष औरतारा चंद निवासी बडीधार डाकघर अरसू तहसील निरमंड जिला कुल्लू उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है।

उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पाइप चोरी गिरह के आरोपियों को ठियोग पुलिस द्वारा वीरवार को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान किया है कि वह सभी पाइप चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। ठियोग पुलिस की ओर से इस बारे में सभी पुलिस थानों को सूचना दे दी गई है। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

-अमन वर्मा