साइकलोथान इवेंट में दिखाया जोश, एसएसपी सुरेंद्र ने दिखाई झंडी

होशियारपुर में 350 से ज्यादा साइकिलिस्टों ने लिया हिस्सा, एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने दिखाई झंडी

निजी संवाददाता—होशियारपुर

जिला प्रशासन के सहयोग से फिट बाइकर्स क्लब की ओर से बड़े स्तर के साइकलोथान इवेंट ‘सचदेवा स्टाक्स होशियारपुर साइकलोथान में होशियारपुर वासियों ने खूब जोश दिखाया। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटर जागरुकता व ‘नशा मुक्त पंजाब’ की थीम पर करवाए गए इस साइकलोथान में आठ वर्ष से 80 वर्ष आयु के देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेश से भी प्रोफेशनल साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में 100 किलोमीटर साइकिलिंग में 300 व 200 किलोमीटर साइकिलिंग में 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सबसे पहले साइकलोथान की शुरुआत एसएसपी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा, फिट बाइकर्स क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा, डीएसपी अमरनाथ व जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली की ओर से हरी झंडी देकर रवाना किया गया। परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि पूरी दुनिया में साइकिलिंग के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करने वाले साइकिलिस्ट डा. अमित समर्थ, डा. पवन ढींगरा, रावी बदेशा, आदिल तेली, मेघा जैन ने विशेष तौर पर हिस्सा लेकर इस इवेंट की शोभा बढ़ाई।

इस दौरान एसएसपी की ओर से इन अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्टों का भी सम्मान किया गया। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने इस दौरान इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी साइकिलिस्टों व वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सभी योग्य वोटर लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मतदान का प्रयोग जरुर करें और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की ओर से प्रदेश को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से लगाकार अभियान चलाया जा रहा है और ‘नशा मुक्त पंजाब’ की थीम पर करवाए गए इस आयोजन पर हम सभी को संकल्प लेकर इस दिशा में आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए ऐसे इवेंट समय की मुख्य जरूरत है।