सिविल अस्पताल किहार में चाहिए स्टाफ

चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ के पद खाली होने से लोगों को नहीं मिल रही बेहतरीन सुविधाएं

सुरेश ठाकुर-सलूणी
सिविल अस्पताल किहार में चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ के पद रिक्त होने से लोगों का मर्ज दोगुना हो गया है। ऐसे में जहां अस्पताल में तैनात स्टाफ को काम का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है वहीं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के पद रिक्त होने से लोगों को मजबूरन इलाज के लिए बाहरी जगहों का रूख करना पड़ रहा है। आपातकाल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते बाहरी जगह रैफर करने पर मरीज बीच रास्ते में दम तोड़ देते हैं। बताते चलें कि सिविल अस्पताल किहार सलूणी उपमंडल का मुख्य स्वास्थ्य संस्थान हैं। जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में चिकित्सक के कुल छह पद स्वीकृत है। इनमें केवल दो ही पद भरे गए हैं।

इनमें भी एक चिकित्सक को बीएमओ का कार्यभार संभालना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल किहार में स्टाफ नर्स के स्वीकृत कुल दस में नौ पद रिक्त चले हुए हैं। किहार अस्पताल में एक ही स्टाफ नर्स सेवाएं दे रही है। वार्ड सिस्टर के स्वीकृत दो में एक ही पद भरा गया है। फार्मासिस्ट के स्वीकृत दोनों ही पद रिक्त चले हुए हैं। किहार अस्पताल की यह व्यवस्था लोगों को घर-द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावों की पोल भी खोलती नजर आ रही है। उधर, बीएमओ किहार डा. सचिन शर्मा ने बताया कि सीमित स्टाफ के बावजूद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का हरसंभव प्रयत्न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों सहित पेरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की जानकारी सरकार व विभाग को दी जा चुकी हैं। बहरहाल, सिविल अस्पताल किहार में चिकित्सक व पैरामैडिकल स्टाफ की कमी ने लोगों की दिक्कतों को बढ़ाकर रख दिया है। -एचडीएम