सरकार से बैठक के बाद हड़ताल स्थगित

सिविल सर्जन कार्यालय से होशियारपुर अस्पताल तक निकाली रैली

निजी संवाददाता—होशियारपुर

सोमवार को पीसीएमएसए पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिल सरीन के नेतृत्व में पीसीएमएसए होशियारपुर के एसएमओ, चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिक्स, हिंसा की नवीनतम घटना जिसके कारण डा. सुनील भगत एसएमओ ईएसआई अस्पताल होशियारपुर की गंभीर हालत को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर से सिविल अस्पताल होशियारपुर के प्रवेश द्वार तक एक गेट रैली, एकजुटता मार्च निकाला गया। इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय में एक प्रेस कान्फे्रंस आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पीसीएमएसए पंजाब डा. अखिल सरीन और महासचिव पीसीएमएसए पंजाब डा. वनिंदर रियाड़ ने पत्रकारों से अलग-अलग सवालों के जवाब दिए। प्रेस कान्फें्रस में डा. अखिल सरीन और डा. वनिंदर रियाद के अलावा डा. बलविंदर डमाणा, डा. स्वाति शिमर, डा. मनमोहन सिंह, मनोज मौजूद थे।

प्रेस कान्फे्रंस को संबोधित करते हुए डा. अखिल सरीन ने पीसीएमएसए को बताया कि पंजाब एसएमओ ईएसआई होशियारपुर अस्पताल पर हुए हमले के मौजूदा मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री डा. सुनील भगत और बलबीर सिंह से विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि तुरंत संबंधित धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएमसी तुरंत पायलट वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया। इलाज का पूरा खर्च सरकार उठा रही है। डा. सुनील के परिवार के लुधियाना में रहने को लेकर पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तर पर हिंसा के खिलाफ सिविल सर्जन और उपनिदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाए। भविष्य में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में संस्थान प्रमुख संस्थागत एफआईआर दर्ज कराने के लिए जिम्मेदार होंगे।