स्वीप अभियान… भोटन के वरिष्ठ मतदाताओं को दिया सम्मान

एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने गांव का दौरा कर लोगों को बताई मतदान की अहमियत

स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
स्वीप टीम भटियात ने मिशन 414 के तहत एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल की अगवाई में हलके के दूरदराज के भोटन गांव का दौरा किया। इस दौरान लोगों को मतदान के महत्त्व व मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी आकाशदीप शर्मा ने बताया कि गत लोकसभा चुनावों में भोटन गांव में 43 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार भी भोटन गांव के लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज करवा चुके हैं। ऐसे में लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए गांव का दौरा किया गया।

स्वीप टीम ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान ग्रामीणों में निमंत्रण पत्र वितरित किए। युवाओं को जागरूक करने के लिए नारा लेखन व स्टैंप गतिविधि की गई। साथ ही एसडीएम ने गांव के वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान स्वीप टीम ने सात नए वोट बनाए। पारस अग्रवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश का हर मतदाता मतदान के लिए प्रेरित हो। लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता फैले वो बेहतर भविष्य के लिए मतदान करें। इसके लिए चुनाव आयोग कई प्रकार की अनूठी पहल कर रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को जल्द समस्याओं के निपटारे को लेकर भी आश्वस्त किया गया है। इस मौके पर बीएल ओ बलविंद्र, पंचायत सचिव संजीव, आंगनबाड़ी वर्कर आशा कुमारी, स्वीप टीम से बलवान सिंह भी उपस्थित रहे।