NSS कैंप-खेल प्रतियोगिता में नहीं लगेगी ड्यूटी

बच्चों की पढ़ाई पर हो रहा असर, नए निर्देश जारी

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को एनएसएस कैंप, खेल प्रतियोगिताओं एवं अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में अनावश्यक रूप में नियुक्त किया जा रहा है। इसके कारण छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। छात्रों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने अब इस मामले में संज्ञान लिया है। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि अपने अधीनस्त सभी राजकीय पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापकों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जिसमें खेल प्रतियोगिताओं और खेल गतिविधियों में अध्यापकों को अनावश्यक कार्य के लिए नियुक्त न किया जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो और पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सके। तुंरत प्रभाव से इन आदेशों को लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौर रहे कि हिमाचल के स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में प्रदेश के करीब 15 हजार शिक्षक भी चुनावी ड्यूटी पर रहेंगे। शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही बच्चों की पढ़ाई पर इसका सीधा असर होगा।