सामाजिक कार्यों में ट्राइडेंट ग्रुप आगे, फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया

पंजाब में जागरूकता सत्र-मध्य प्रदेश में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

टेक्सटाइल मैन्युफेक्चरिंग के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनी ट्राइडेंट गुु्रप ने भारत सरकार द्वारा घोषित ब्लाइंडनेस अवेयरनेस वीक (दृष्टिहीनता जागरूकता सप्ताह) मनाया। समाज के प्रति कंपनी के दायित्व पर अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए ट्राइडेंट गु्रप ने समाज की बेहतरी के लिए इस दिशा में काम किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर वैश्विक स्तर पर किए जा रहे आयोजनों के अनुसार ही ट्राइडेंट गु्रप ने छह अप्रैल को पंजाब में धौला स्थित अपने कार्यस्थल में दृष्टि स्वास्थ्य संबंधी असमानताओं के समाधान पर एक जागरूकता सेशन आयोजित किया। इसके साथ ही सात अप्रैल को मध्य प्रदेश में बुधनी स्थित मधुबन अस्पताल में भी फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।

ट्राइडेंट गु्रप अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है और लगातार समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास कर रहा है। स्वस्थ समुदायों को प्रोत्साहित करने के लिए अपने दृढ़ समर्पण के साथ ब्लाइंडनेस के निवारण पर जागरूकता को प्राथमिकता दी गई है। इस बारे में जागरूकता बढ़ाकर और सभी के लिए एक स्पष्ट भविष्य का पक्ष लेते हुए इस पहल का उद्देश्य दृष्टि हानि के मूल कारणों को संबोधित करना और व्यक्तियों को उनकी दृष्टि की सुरक्षा के लिए ज्ञान और संसाधनों के साथ सशक्त बनाना था। इस पहल ने निवारक उपायों के महत्त्व पर प्रकाश डाला और सभी के संपूर्ण कल्याण को ध्यान में रखते हुए आंखों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए सामूहिक समर्पण को प्रोत्साहित किया।