जेईई एडवांस्ड को कब से होगी रजिस्ट्रेशन, जानिए

17 मई को जारी होंगे एडमिट कार्ड; 26 को एग्जाम, दो जून को आएगी आंसर-की

आईआईटी में दाखिला लेने के लिए जेईई एडवांस 2024 का रजिस्ट्रेशन अब 27 अप्रैल से शुरू होगा। पहले ये 21 अप्रैल से होना था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख अब सात मई है और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 मई है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन का स्टेप्स दिया गया है। जेईई एडवांस 2024 का एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा के दिन तक आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस की परीक्षा 26 मई को होगी। परीक्षा का रिजल्ट नौ जून को जारी होगा। उससे पहले दो जून को आंसर की जारी की जाएगी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए छात्रों को दो दिन का समय दिया जाएगा।

कौन कर सकता है अप्लाई

जेईई मेन्स 2024 के टॉप 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसमें सभी श्रेणियों की सीटें पहले से आरक्षित हैं। जो छात्र जेईई एडवांस में बेहतर अंक लाएंगे, उन्हें आईआईटी के लिए चुना जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद जेईई एडवांस 2024 लिंक पर क्लिक करें। पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें। जेईई एडवांस 2024 का फॉर्म भरें और सबमिट करें। इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

दो पालियों में होगी परीक्षा

जेईई एडवांस की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहला पेपर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जेईई एडवांस कटऑफ अंक 93.2

इस साल जेईई एडवांस के लिए कटऑफ अंक बढ़ गए हैं। जेईई मेन्स 2024 में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम कटऑफ 93.2 पर्सेंटाइल है। 2023 में ये 90.7 और 2022 में 88.4 था। इस साल ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 81.3 पर्सेंटाइल, ओबीसी के लिए 79.6, एससी के लिए 60 और एसटी के लिए 46.6 है।