IPL : अहमदाबाद में बरसेंगे रन या गिरेंगी विकेट

आज गुजरात टाइटंस-दिल्ली कैपिटल्स में रात 7:30 बजे से होगी जबरदस्त टक्कर

एजेंसियां— अहमदाबाद

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का 32वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को खेला जाना है। अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन इस आईपीएल में इतना खास नहीं रहा है। जहां दिल्ली ने छह में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं, वहीं गुजरात ने छह में से तीन मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कुछ मैच यहां से जीतने होंगे। ऐसे में जीटी और डीसी दोनों के लिहाज से ही यह मुकाबला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच काली मिट्टी की पिचें और छह लाल मिट्टी की पिचें हैं।

काली मिट्टी की पिचों में उछाल ज्यादा होता है लाल मिट्टी की तुलना में। लाल मिट्टी जल्दी सूख जाती है, लेकिन टी-20 में शायद ऐसा न हो। अहमदाबाद में गेंद और बल्ले के बीच शानदार कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही पिच से यहां मदद मिलती है। आईपीएल के इतिहास में अब तक अहमदाबाद में कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 16 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

गुजरात टाइटंस— शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स— ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वस्तिक चिकारा, यश धुल, एनरिच नॉट्र्जे, ईशांत शर्मा, झा रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव, मिचेल मार्श, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स।