वाह…तेलका में एक बैल से जुताई

निजी संवाददाता-तेलका
उपतहसील मुख्यालय तेलका की ग्राम पंचायत मौड़ा के अथेड़ गांव के किसान निधिया राम ने लोगों को एक मिसाल पेश की है। निधिया राम ने खेत की बुआई व बिजाई करने के लिए एक यंत्र तैयार किया है। इसमें एक बैल को जोतने वाला लकड़ी का जुआ व पाईप को बेल्डिंग कर के लाइट वेट व साथ में लोहे की हल लगाकर डिजाइन की है।

इलाके के किसान निधिया राम के इस देशी जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं। बताते चलें कि आज भी कई गांवों में किसान पारंपरिक तरीके से ही दो बैलों की जोड़ी और हल के साथ खेतों की जुताई करते हैं। मगर यह परंपरा शायद अंतिम दौर में है। पारंपरिक खेती का यह स्वरूप अब विलुप्त हो रहा है। नई पीढ़ी के आधे किसान अब बैल-हल से खेती नहीं कर रहे हैं। अब आधे किसान मशीनी उपकरण से खेती कर रहे हैं। किसानों ने कहा है कि जिनके पास एक बैल है व खेती करना चाहता है तो यह उपकरण व देज्द्मी जुगाड़ काबिले तारीफ है।