कुल्लू शहर में रात नौ बजे के बाद सफर रिस्की

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
कुल्लू शहर में कुत्तों का आतंक एक बार फिर इस कद्र बढऩा शुरू हो गया है कि लोग रात नौ बजे के बाद अगर घरों से निकले तो रास्ते में कुत्ते उनके पीछे भागना शुरू हो रहे है। जिस कारण से लोग खासे परेशान चल रहे हैं। अखाड़ा बाजार में तो हालत यह है कि अगर कोई व्यक्ति देर रात कहीं सफर से वापस घर लौटता है तो वह सुनसान सडक़ पर अकेला नहीं चल पाता है। कई बार उन्हें कुत्तों के आतंक के कारण से मौके पर पार्क ऑटो का सहारा लेना पड़ता है और साथ ही कुत्ते के दूसरी और जाने का इंतजार करना पड़ता है, जिस कारण से अखाड़ा बाजार के लोग परेशान है। वहीं, इसी के साथ अन्य वार्डों में भी कुत्तों के कारण से लोग परेशान है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों से आग्रह किया है कि शहर में बढ़े कुत्तों के आंतक से लोगों को राहत दिलाने के लिए कार्य किया जाए। कुत्तों के काटने से भी लोग परेशान हो चुके है।