विदेश में चमक बिखेरने को तैयार ‘दिव्य हिमाचल’ का तराशा हीरा

काठमांडू में 18-19 मई को अंतरराष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता में भाग लेंगे ऊना के साहिल पंडित
‘हिमाचल की आवाज-2023’ में सीनियर ग्रुप के रहे सेकेंड रनरअप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— ऊना
‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2023’ के सीनियर ग्रुप के सेकेंड रनरअप और जूनियर ग्रुप में 2019 के विनर साहिल पंडित की इंटरनेशनल स्तर पर सुरों का जादू चलाने को तैयार है। ऊना जिला के अंब के रहने वाले साहिल पंडित नेपाल की राजधानी काठमांडू में 18 और 19 मई को अंतरराष्ट्रीय स्तर की गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

बीए फस्र्ट ईयर के छात्र साहिल पंडित न केवल ‘दिव्य हिमाचल’ के मुख्य इवेंट ‘हिमाचल की आवाज़’ में सुरों के दम पर लोगों को दीवाना बनाया, बल्कि कई कंपीटिशन भी अपने नाम किए। बताते चलें कि साहिल पंडित के पिता राजेश शर्मा पब्लिकेशन कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। साहिल पंडित मौजूदा समय में महाराणा प्रताप डिगी कालेज से म्यूजिक में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। साहिल पंडित को शुरू से ही संगीत का शौक रहा है। मात्र छह वर्ष की आयु में वह संगीत में रुचि रखने लगे थे।