अनुराग ठाकुर 13 और कंगना 14 को भरेंगी परचा

शिमला। लोकसभा चुनावों सहित उपचुनावों के लिए प्रचार को दौर तेज हो गया है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जुटे हुए हैं। इसी बीच अब सात प्रत्याशियों के नामांकन का दौर भी शुरू होने वाले है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किस दिन नामांकन भरेंगे यह तय हो गया है।

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल का कहना है कि लोकसभा चुनावों के लिए कांगड़ा से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज 10 मई, शिमला सीट से सुरेश कश्यप 13 मई, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 13 मई और मंडी से पार्टी प्रत्याशी कंगना रणौत 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसी तरह विधानसभा उपचुनाव के लिए लाहुल-स्पीति से रवि ठाकुर 9 मई, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, सुजानपुर से राजेंद्र राणा और कुटलैहड़ से देविंद्र भुट्टो 10 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जबकि धर्मशाला से सुधीर शर्मा 14 मई को परचा भरेंगे। दूसीर और गगरेट से चैतन्य शर्मा के नामांकन की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है।