IPL : RCB ने चार विकेट से हराया GT

एजेंसियां— बंगलुुरु

आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला गुजरात टाइटंस व रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेला गया, जिसे बंगलुरु ने चार विकेट से जीत लिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को बंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गए, रॉयल चैलेंजर्स के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा।

फिर रॉयल चैलेंजर्स ने 13.4 ओवर में 152/6 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। बंगलुरु के लिए डुप्लेसी ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। इससे पहले गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने 35, डेविड मिलर ने 30 और शाहरुख खान ने 37 रन बनाए। वहीं राशिद खान ने 18 रन का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए से विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज और यश दयाल को 2-2 विकेट मिले।