आज सुपर जायंट्स के सामने नाइट राइडर्स

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस सीजन में लखनऊ और केकेआर की टीम दूसरी बार एक दूसरे से टकरा रही है। पहली भिड़ंत में केकेआर ने लखनऊ को आठ विकेट से ईडन गार्डन्स के मैदान पर हराया था। वहीं अब लखनऊ के पास मौका होगा कि वह अपने घर में केकेआर से हार का बदला पूरा करें।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इकाना की पिच ने समय के साथ अपने मिजाज को बदल लिया है। एक तरफ जहां इस सीजन में रनों का रिकॉर्ड बन रहा है, तो दूसरी ओर इकाना की पिच गेंदबाजों के लिए राहत देने का काम कर रही है। ऐसे में अगर कोई फैंस इस पिच पर लखनऊ और केकेआर के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद में बैठे हैं, तो उसे वह भूल जाएं। इकाना की पिच पर यह माना जा रहा है कि लखनऊ और केकेआर के बीच मुकाबले में स्कोर 170 से 180 के बीच रह सकती है। इस स्कोर पर टीम अपने विरोधी को अच्छी फाइट दे सकते हैं।