भाजपा नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा मौलवी गिरफ्तार

एक करोड़ की ली थी सुपारी हिट लिस्ट में नूपुर शर्मा और टी राजा के नाम

एजेंसियां — सूरत

भाजपा और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सूरत से एक मौलवी मोहम्मद सोहेल उर्फ अबु-बकर तीमोल को गुजरात क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशाने पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा, तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह, हिंदू सनातन संघ चेयरमैन उपदेश राणा और सुदर्शन टीवी के चीफ एडिटर सुरेश चव्हाणके थे। सूरत पुलिस के मुताबिक, 27 साल का मौलवी मोहम्मद सोहेल मदरसे का टीचर भी है।

वह पिछले दो साल से पाकिस्तान के डोंगर और नेपाल के शहनाज के साथ व्हॉट्सऐप के जरिए संपर्क में था। व्हाट्सऐप चैट में वे भारत में नबी की गुस्ताखी में दखल दिए जाने और ऐसे लोगों को सीधा करने की बात कर रहे हैं। उपदेश राणा की हत्या के लिए एक करोड़ रुपए सुपारी की भी चैट में चर्चा हुई है।