प्रभात को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब

राज्यस्तरीय एथलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिता की ओवरआल ट्राफी पर शिमला ने जमाया कब्जा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में आयोजित पुरुष वर्ग की चार दिवसीय राज्यस्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की ओवर आल ट्राफी पर जिला शिमला ने कब्जा जमाया है। कांगड़ा के प्रभात को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा शिवानी मेहला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। मुख्यातिथि शिवानी मेहला ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए जागरूक किया। साथ ही नशे से दूर रहने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम किए बिना सफलता हासिल नहीं हो सकती। इसलिए समय पर अपनी प्रतिभा को पहचानें और इसे निखारने के लिए कठिन परिश्रम शुरू करें।

इससे पहले आईटीआई चंबा के प्रिंसीपल ई. विपिन शर्मा, राज्य पर्यवेक्षक आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य रविंद्र बन्याल व आईटीआई धर्मशाला के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी की अगुवाई में समापन समारोह में पधारने पर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के प्रिंसीपल ईं विपिन शर्मा ने बताया कि चंबा जिला को इस बार 17 वर्षों के बाद राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला था। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार भी जताया। उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 450 छात्र खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया।