मणिपुर में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कालेज

इंफाल। मणिपुर में सभी स्कूल और कालेज 7 मई तक बंद रहेंगे। राज्य में लगातार खराब हो रहे मौसम के चलते सोमवार को राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। बता दें कि यहां रविवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण 6 और 7 मई को सभी स्कूल और कालेज बंद रहेंगे। वर्तमान मौसम की स्थिति से उत्तपन्न जोखिमों के खिलाफ एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।’ वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से घर के अंदर सुरक्षित रहने का आग्रह किया है।