दस मई तक दो तनख्वाह

होली में आंदोलन पर उतरे मिनी प्रोजेक्ट कर्मियों की प्रबंधन को दो टूक

निजी संवाददाता-होली
तहसील मुख्यालय होली में आंदोलन पर उतरे मिनी प्रोजेक्ट कर्मियों ने अब प्रबंधन को दस मई तक का अल्टीमेटम दिया है। कर्मियों ने चेताया है कि इस अवधि तक उनके देय वेतन का भुगतान नहीं होता है तो वह अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। साथ ही व्यापार मंडल होली ने भी इन कर्मियों का समर्थन करते हुए साथ धरने पर बैठने का एलान कर दिया है। पुलिस और प्रबंधन से मिले आश्वासन के बाद हडताली कर्मी काम पर लौट आए है और अब उनकी निगाहें दस मई पर टिकी हुई है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों होली स्थित मिनी प्रोजेक्ट के कर्मी वेतन न मिलने के कारण पेन व टूल डाउन हड़ताल पर चले गए थे। कर्मियों का कहना था कि प्रोजेक्ट का संचालन कर रही निजी कंपनी पांच माह से उनके वेतन का भुगतान नहीं कर रही है और वह इन दिनों मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे है। लिहाजा कर्मियो ने काम न करने का फैसला लिया था। बीती रात आउट गोईंग फीटर गरोला में अचानक से ट्रिपिंग आ गई। इसके चलते क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई। इस बीच मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस चौकी होली से एएसआई विपन कुमार की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची और हडताली कर्मियों से बातचीत आरंभ की। स्थानीय व्यापारी भी इस दौरान मौके पर आए और बिजली न होने के चलते उनको होने वाले आर्थिक नुक्सान का जिक्र किया। साथ ही कर्मियों की हड़ताल के समर्थन में भी खड़े हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों का कहना था कि प्रबंधन से बातचीत कर मसले का हल निकाल लिया जाएगा और वह काम पर लौट आए।

कर्मियों का कहना था कि पांच माह से वह वेतन के लिए तरस रहे है, लेकिन उनकी सुनवाई तक नहीं की जा रही है। इसके चलते वह उधार लेकर राशन और बच्चों की फीस की अदायगी कर रहे है। पुलिस और प्रबंधन की ओर से मिले भरोसे के बाद इन कर्मियों ने काम पर लौटने का फैसला कर लिया। कर्मियों का कहना है कि वह भी नहीं चाहते है कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत आए। उनका कहना है कि सुंदरगनर में बिजली बोर्ड और प्रोजेक्ट प्रबंधन के बीच बातचीत चल रही है। वहीं पुलिस और प्रबंधन के भरोसे के बाद अब दस मई तक का वह इंतजार करेंगे। अगर इस अवधि तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है, तो वह परिजनों के साथ धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उधर, मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल होली के प्रधान राकेश ठाकुर व सदस्यों ने इस मई तक वेतन न मिलने की सूरत में कर्मियों के साथ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। वहीं कुछेक व्यापारियों ने यहां तक कहां कि उन्होंने भी प्रोजेक्ट संचालक कंपनी से पैसे लेने है। बहरहाल होली घाटी के कुछ हिस्से में बिजली की आपूर्ति को लेकर मंडराए संकट के बादल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद टल गए है। उधर, पुलिस चौकी होली के प्रभारी एएसआई विपन कुमार का कहना है कि थाना प्रभारी से मिले आदेशों के बाद वह लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन रखने के लिए मौके पर आए थे।